Monday, 8 April 2019

एफ 16 मार गिराने के, भारतीय वायुसेना ने दिए सबूत

भारतीय वायुसेना ने 27 फरबरी को एल ओ सी के पास हुए हवाई हमले में पाकिस्तान के एफ 16  मार गिराया था।सोमवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके पक्के सबूत देते हुए।वायुसेना ने राडार इमेज जारी किए।
Shanu bipul

भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अर्जी कपूर ने कहा कि भारतीय सेना के पास पक्के सबूत है। कि उसने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एफ 16 को भारतीय मिग 21 के द्वारा मार गिराया गया था।
Shanu bipul

वायुसेना प्रमुख ने बताया कि 27 फरबरी को दो विमान नस्ट हुए एक पाकिस्तान का और दूसरा भारत का।
बता दे की पिछले हफ्ताह अमिरिकी पत्रिका फॉरेन पॉलिसी ने दावा किया था कि भारत के द्वारा कोई पाकिस्तानी विमान एफ 16 मार नहीं गिराया गया था।

अगर अभी तक आपने मुझे फॉलो नहीं किया तो फॉलो कर दे और इसे लाइक शेयर जरूर करे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

Unordered List

Support